अयोध्या से आये अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा राम मंदिर से निकल कर हरदेव लाल मंदिर में समाप्त हुई

बिलासपुर —22जनवरी को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है इसी कड़ी में अक्षत कलश शोभा यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है तो वही अयोध्या से आए अक्षत कलश के लिए शहरवासियों का उत्साह देखते ही बना अवसर था अक्षत कलश का बिलासपुर आना जैसे ही अयोध्या से अक्षत कलश शोभायात्रा

शहर पहुंची उसे अपने सर पर रखने का सौभाग्य सभी को प्राप्त हुआ शहर विधायक अमर

अग्रवाल ने अक्षत कलश को शीश पर धारण किया तो वही पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा को भी अक्षत कलश को शीश पर धारण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तत्पश्चात अक्षत कलश लेकर शोभा यात्रा राम मंदिर से निकाली गई जिसका समापन हरदेवलाल भगवती मंदिर शास्त्री मार्केट में हुआ इस अक्षत कलश यात्रा में नवनिर्वाचित बिलासपुर विधायक पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे