वार्ड नंबर 42 शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में पानी की भारी किल्लत, भीषण गर्मी में वार्ड पार्षद और निगम का चक्कर लगा कर लोगों का हुआ बुरा हाल

बिलासपुर—- वार्ड नंबर 42 शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर देवरी खुर्द में पानी की विकराल समस्या है एक तो भीषण गर्मी ऊपर से नौ तपा वार्ड नंबर 42 के वार्ड वासी रोज पानी की समस्या से दो चार होते हैं वार्ड में जो तालाब है वो तो गर्मी में सूख जाते हैं और बाकी समय में लोग गंदगी इसमें डालते हैं

वार्ड में हर गली-मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान हैं यहां तक की नगर निगम द्वारा टैंकर से भी पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही हैं देवरी खुर्द में हर साल गर्मियों में पानी की समस्या बनी रहती है गर्मीयों में हालात इस क़दर खराब हो जाते हैं कि पानी के लिए आपस में सिरफुटव्वल की नौबत तक आन पड़ती है

मगर इन सब से जनता आरोप लगाती है कि वार्ड पार्षद पानी के लिए फ़ोन करने पर फ़ोन तक नहीं उठाते है वार्ड नंबर 42 में देवरी डीह ,बरखदान,नहरपारा और 43 नंबर वार्ड में अटल आवास, दुर्गा मंदिर गली आदि के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं

देवरी खुर्द में जरुरत है सही स्थान को चिन्हांकित कर बोर कराने की जिससे वार्ड के लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी मिल सके साथ ही वार्ड पार्षद थोड़ा ध्यान पानी पर भी लगायें तो वार्डवासियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी