आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही
कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में
दिनांक 17/09/24को जिला बिलासपुर के वृत्त सीपत के ग्राम टेकर में 52 लीटर महुआ शराब दो पहिया वाहन CG10B05161 में परिवहन का प्रकरण कायम किया गया |
1)कायम प्रकरण-01
2)जप्तसामाग्री- 52 लीटर कच्ची शराब
4)अजमानतीयप्रकरण-01
आरोपी धनेश्वरs/o राम किशुन उम्र 36 वर्ष साकिन टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर से 52 लीटर महुआ शराब दो पहिया वाहन CG10B05161 में परिवहन करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क क का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया| कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज आरक्षक कल्याण कहरा,सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं ड्राइवर संदीप खलखो उपस्थित रहे |