सक्षम संस्था के चेतना प्रकोष्ठ द्वारा देवकीनंदन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में मोटिवेशनल स्पीच
दिनांक 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार शाम 3:30 बजे से 5:00 बजे तक देवकीनंदन कन्या उच्च माध्यमिक शाला में सक्षम के चेतना प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमतीआरती दांडेकर द्वारा 13 साल से 19 साल बच्चियों मैं शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन के दौर में उन्हें किस तरह से संतुलित रखा जाए इस बारे में जानकारी दी एवं दिमाग को कैसा एकाग्र बनाया जाए उसके बारे में टिप्स दिया। और अपने को सुरक्षित कैसा रखा जाए इसके बारे में भी जानकारी दिया।जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष जी द्वारा सभी बच्चियों को मन लगाकर पढ़ाई कर अपनी और देश के


उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया गरीब से गरीब बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई कर देश के सर्वोच्च स्थान में पहुंच सकते हैं । सरकारी स्कूल से पढ़ाई करके बहुत बच्चे सफल होते रहे हैं।उनके उदाहरण भी प्रस्तुत किये। महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष द्वारा सभी बच्चियों को सुरक्षा के लिए टिप्स दिए शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रोटीन विटामिन एवं मिनरल्स के बारे में बताया,कम से कम मोबाइल का उपयोग करने के लिए कहा, और किसी भी प्रकार का गेम मोबाइल में ना खेलें। समय बहुत कीमती है पॉजिटिव सोच रखें अपना लक्ष्य निर्धारित करें बड़े सपने देखे और लक्ष्य को पाने की कोशिश करें। इस कार्यक्रम में श्रीमती अलका चौहान, श्रीमती कल्पना दुबे प्राचार्य,श्रीमती प्रियंका वर्मा व्याख्याता, श्रीमती पी कीर्ति नायडू, श्रीमती सुकुमारी पैकरा, श्री अनिल शुक्ला टोटल 317 बच्चियां, 12 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं आठ b.ed के छात्र भी आदि उपस्थित रहे।

