बिलासपुर। भाजपा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष और मस्तूरी विधानसभा के संयोजक भारतेंद्र प्रताप सिंह (बी.पी. सिंह) ने थाना तोरवा में मानहानि, झूठी शिकायत और मानसिक उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित व्यक्तियों को 1 करोड़ रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भी भेजा है।
शिकायत के अनुसार, कुछ लोगों ने जन दर्शन में झूठी शिकायत कर सिंह पर आरोप लगाए कि वे वार्ड 43 बूटापारा में शासकीय भूमि पर कब्जा कर दुकान बना रहे हैं और उसे बेचने का काम कर रहे हैं। सिंह का कहना है कि इन आरोपों का उनसे कोई लेना-देना नहीं है और यह एक साजिश है
जिसका उद्देश्य उनकी राजनीतिक छवि को खराब करना और उन्हें मानसिक व सामाजिक रूप से परेशान करना है। एवं भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करना है
सिंह ने बताया कि मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अफवाहें फैलाई गईं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है।
उन्होंने अपनी शिकायत में बिज्जू राव देवरीखूर्द, दिलहरण निषाद बूटापारा, रतनलाल यादव सफेद खदान , नसीब निषाद दो मुहानी को आरोपी बताया है। सिंह ने आरोप लगाया कि इन व्यक्तियों ने झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया, जिससे उनकी मानसिक और सामाजिक स्थिति पर असर पड़ा है।
उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 500 और धारा 356(3) के तहत इन व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत संबंधित थाने में किया है सिंह ने सभी संबंधित व्यक्तियों को मानहानि के लिए 1 करोड़ रुपये का नोटिस भी भेजा है।
यदि झूठी शिकायत करने वाले आरोप साबित नहीं कर पाए तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
