लायऺस क्लब बिलासपुर द्वारा अरपा तट पर वृहद वृक्षारोपण

लायऺस क्लब बिलासपुर द्वारा अरपा तट पर वृहद वृक्षारोपण
दिनांक 13/07/2025 रविवार को प्रातः 8 बजे सेन्दरी में अरपा नदी के तट पर हरिहर आक्सीजोन समीति के साथ लायऺस क्लब बिलासपुर द्वारा सयुंक्त रूप से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- श्री सऺजय दुबे चेयरमैन सीएम दुबे महाविद्यालय

प्रशासन समीति थे। विशिष्ट अतिथि- जोन चेयरपर्सन लायन जी एल जैन जी थे। कार्यक्रम का सऺयोजक लायन अरविंद दीक्षित, लायन सुभाष अग्रवाल, लायन राकेश पान्डेय, और लायन राम सिहं स्वर्णकार जी थे। हरिहर आक्सीजोन समीति से श्री भुवन वर्मा, श्री शकर यादव और उसकी समीति के सभी

सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे। लायऺस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष लायन हर्ष पान्डेय जी ने बताया कि इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में, नीम बेल, बरगद, पीपल, कदब, गुलमोहर, बास आदि पौधे लगाये गये। इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन, रमेश अग्रवाल, लायन राकेश सखुजा, लायन आर के अग्रवाल, लायन इतफ़ाक सागरी लायन मनजीत सिंह अरोरा, आदि उपस्थित थे।