‘परिवर्तन – एक आशा की किरण’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता(आयु 7 से 10साल) को देशभर से भरपूर उत्साह और सराहना मिली। संस्थापिकाएं किरण पाठक और प्रीति ठक्कर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड,तेलांगना, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभाओं के लिए एक मंच बनी, बल्कि डिजिटल माध्यम से जुड़कर बच्चों ने अपने आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी। इस आयोजन का मूल उद्देश्य था कि बच्चे घर बैठे ही अपनी कला और रचनात्मकता को प्रस्तुत कर सकें, और कोविड-काल के बाद बने डिजिटल युग में यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा।
बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिन्हें विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा विभिन्न मानकों – जैसे लय, भाव-भंगिमा, स्टाइल और समर्पण – पर परखा गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल हैं:
- प्रथम स्थान: शिवान्या वर्मा बिलासपुर और इतिश्री मोगरे पुणे
- द्वितीय स्थान: सव्या माखीजा दुर्ग,और अक्षता अग्रवाल बिलासपुर
- तृतीय स्थान वेदिका राठौर सक्ति और वृद्धि दवे बिलासपुर से रही। साथ ही अनाया पाण्डेय ( महासमुंद)को बेस्ट तिरंगा थीम गेट अप के लिए तो आरोही पवार बेस्ट कॉन्फिडेंस,शिवाय अग्रवाल बेस्ट डांसर,विआन रायचा डांसिंग किंग,इप्शिता शाहू एक्सप्रेशन क्वीन,अयांशी पाठक बेस्ट परफॉमेंस, नैन्सी शाहू एनर्जेटिक परफॉमेंस ,आराध्या पाठक डांसिंग क्वीन के खिताबों से नवाजा गया।

इन सभी प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भेंट किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी टीम, अभिभावकों और निर्णायकों की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही। वसुधा शर्मा और रश्मि मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
प्रीति ठक्कर और किरण पाठक का मानना है कि प्रतिभा को केवल मंच चाहिए, मौका मिले तो हर बच्चा चमक सकता है। उनकी सोच है कि हर घर में रचनात्मकता है, ज़रूरत है उसे प्रोत्साहन देने की।
‘परिवर्तन – एक आशा की किरण’ बच्चों और महिलाओं के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के आयोजन करती आ रही है। आयोजको ने बताया कि आने वाले समय में गायन, चित्रकला, भाषण, कविता पाठ जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि हर प्रकार की प्रतिभा को एक पहचान मिल सके। इन कार्यक्रमों के ज़रिए प्रतिभागियों को न सिर्फ पुरस्कृत किया जाएगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मंच भी दिया जाएगा।

