बिलासपुर, 1 अगस्त 2025/अपेक्स बैंक के महाप्रबंधक श्री युगल वर्मा, सीईओ सुनील सोढ़ी और संयुक्त पंजीयक श्री यू बी एस राठिया ने संयुक्त रूप से बिलासपुर संभाग की समीक्षा बैठक जिला सहकारी बैंक बिलासपुर में ली। जिसमें पैक्स कंप्यूटराइजेशन और सहकार से समृद्धि विषय की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें उप पंजीयक, सहायक पंजीयक ऑडिटर बैंक के नोडल अधिकारी, शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। इस समीक्षा बैठक में श्री वर्मा ने बताया की टैक्स कंप्यूटेशन में बिलासपुर बैंक पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। जिन शाखाओं के द्वारा पैक्स कंप्यूटराइजेशन में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा उनको समझाइस देते हुए भविष्य में कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
पैक्स कंप्यूटराइजेशन माननीय प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसमें सभी समितियां को लाइव प्लेटफार्म पर लाया जाएगा ताकि कोई भी कार्य मैन्युअल ना होकर लाइव प्रदर्शित हो जिससे पारदर्शी था बनी रहे। इसी तरह सहकारिता विभाग के द्वारा सहकार से समृद्धि को भी प्रमोट किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समितियो होने वाली गतिविधियों को बढ़ाया जाए ताकि समितियो को ऊपर उठाए जा सके। सहकार से समृद्धि अंतर्गत वर्तमान में सभी समितियो में सीएचसी संचालित हो रहा है। सीएचसी अंतर्गत होने वाला ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए गए ताकि समिति की आमदनी बढ़ सके। बैठक में उप पंजीयक श्रीमती मंजू पांडे, चंद्रशेखर जायसवाल, श्री सी पी वाजपेई, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, सुशील जोशी इसके साथ ही बैंक के शाखा प्रबंधक और सहकारिता विभाग के ऑडिटर उपस्थित थे।
