वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 लाला लाजपत राय नगर एवं शहीद विनोद चौबे नगर बिलासपुर में पूर्व पार्षद उषा राजेश मिश्रा के निवास में मितानिन दिवस मनाया गया/

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी विशेष रूप से उपस्थित थी उन्होंने समस्त मितानियों को तिलक लगाकर तथा पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल तथा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया मितानिनों में श्रीमती सुकून मसीह, श्रीमती संतोषी विश्वकर्मा, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती सबीना बेगम, श्रीमती जुलेखा बेगम, श्रीमती अनुसूया साहू, श्रीमती मालती साहू, उपस्थित थी

कार्यक्रम के अंत में पूर्व पार्षद उषा मिश्रा के द्वारा मुख्य अतिथि पूजा विधान जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया/ इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा, जितेंद्र राय, श्रीमती उषा मिश्रा , दक्षिण मंडल के महामंत्री श्री जगदीश साहू, श्री प्रवीण सेन गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू रजक, यश मिश्रा, सतीश यादव अरूज मिश्रा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


