दिव्यांग महिला की बेटी के विवाह में सक्षम द्वारा सहयोग
दिव्यांगों के संपूर्ण सशक्तिकरण हेतु प्रयास रत राष्ट्रीय संगठन सक्षम बिलासपुर इकाई द्वारा अनुकरणीय कदम उठाया गया,, आर्थिक रूप से कमजोर अस्थि बाधित दिव्यांग महिला कार्यकर्ता श्रीमती रत्ना सोनी की बेटी की शादी गत दिनों संपन्न हुई,, जिसमें सक्षम बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने विवाह में आवश्यक खर्च हेतु श्रीमती रत्ना सोनी को ,, सक्षम बिलासपुर इकाई द्वारा जुटाई गई राशि लगभग 31000 रुपए , इकतीस हजार रुपए भेंट कर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया ,,
इस ईश्वरीय कार्य में हरिहर ऑक्सी जॉन के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल टाह जी ने सिलाई मशीन प्रदान की,,


