शांता फाउंडेशन ने रक्षा टीम के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान


शांता फाउंडेशन ने रक्षा टीम के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

शहर की 365 दिन काम करने वाली एक मात्र संस्था शांता फाउंडेशन ने रक्षा टीम के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाया इसके तहत तिफरा स्थित मॉडर्न एंड मोरल एकेडमिक पब्लिक स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर फ्रॉड यातायात के नियम डिजिटल अरेस्ट और बच्चियों में होने वाली मैसटूअल सायकिल एवं हाइजीन के बारे में बताया सबसे पहले स्कूल के स्टाफ द्वारा आए हुए अतिथि द में

रूपाली,भावना अटकल, डी विनीता राव,सृष्टि सिंह एवं नीरज गेमनानी का स्वागत तिलक लगाकर किया गया उसके पश्चात खुले ग्राउंड में बच्चों को एकत्र कर मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया जिसमें रक्षा टीम से आई भावना अटकल ने कहा की आज के समय में सतर्क रहना बहुत ही आवश्यक है तो वहीं रक्षा टीम से आई रूपाली ने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी समझाया गया शांता फाउंडेशन परिवार की डी विनीता राव ने बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में डेमो के माध्यम से समझाया सृष्टि सिंह ने बच्चियों को हर माह होने वाली मेंस्ट्रूअल साइकिल के बारे में विस्तार से बताया उसके पश्चात शाला प्रबंधन की तरफ से आभार व्यक्त कर सभी को मोमेंटो प्रदान किया गया और इसके पश्चात स्कूल का भ्रमण भी कराया गया इस अवसर पर एमएम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पूरा स्टाफ शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी,डी विनीता राव,सृष्टि सिंह रक्षा टीम से भावना एवं रूपाली उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *