विवरणः- दिनांक 02.12.2025 के शाम पेन्ड्रा-रतनपुर मुख्यमार्ग में बंजारीघाट केन्दा में दीप ट्रैवर्ल्स की वाहन बस कमांक सीजी 10 जी 0336 को वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर दुर्घटना कर दिया था दुर्घटना में एक व्यक्ति कि मृत्यु हो गई थी तथा वाहन बस पुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो घाट में अटका हुआ था उसी रात को वाहन में आग लगने की सूचना मिली, आग लगने से बस पूरी तरीके से जल कर नष्ट हो गई थी। वाहन स्वामी संदीप कुमार साहू द्वारा वाहन में आगजनी की सूचना पर चौकी बेलगहना थाना कोटा में आगजनी कायम कर जांच की गई। जांच पर घटना दिनांक की रात वाहन के खलासी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह पिता दुर्गविजय सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी देवकली चौकी सिंगपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ उ.प्र. के द्वारा वाहन स्वामी के व्यवहार से रंजिस रखते हुये रात को जब इसके साथ बस की सुरक्षा में तैनात अन्य साथी गर्म कपड़े लेने गये थे सुनसान मौका देखकर वाहन के सीट के फोम से वाहन को आग लगा दिया था, और वाहन स्वामी और अपने साथियों को किसी अज्ञात के द्वारा वाहन में आग लगाने की सूचना दिया था। संपूर्ण जांच पर अपराध धारा 326 (च), 324(5) बी एन एस का घटित होना पाये जाने से चौकी बेलगहना थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। विवेचना पूर्ण होने पर आरोपी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह को दिनांक 11.12.2025 को गिरप्तार किया गया।

