आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस में कराते खिलाड़ियों ने लहराया परचम

आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस में कराते खिलाड़ियों ने लहराया परचम

कराते खेल में खिलाड़ियों ने 25 गोल्ड, 25 सिल्वर, 35 ब्राउज़ मेडल झटके

बिलासपुर/ आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन 22 व 23 को रखा गया जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कराते खेल भी शामिल हुआ। कराते खेल में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के खिलाड़ीयों ने अपने अपने हाउस जैसे ग्रिन, रेड, यलो, ब्लु हाऊस को जिताने मेडल प्राप्त करने कड़ी मशक्कत किए। आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के कराते कोच सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया कि कराते खेल चार पाली में हुआ प्रतियोगिता प्रथम पाली में कक्षा पहली-दूसरी व दुसरे पारी में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक फिर तीसरे पाली में कक्षा छठवीं से आठवीं तक, और चौथी पाली में एनएसएस का प्रतियोगिता हुई। आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के लगभग 170 कराते खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 25 गोल्ड मेडल, 25 सिल्वर मेडल और 35 ब्राउज़ मेडल प्राप्त कर जीत हासिल किए। कराते खेल में हाऊस के आधार पर प्रथम स्थान ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान यलो हाउस तृतीय स्थान रेड हाउस के साथ चौथे स्थान पर ब्लू हाऊस रहें। कराते खेल में मुख्य रूप से दो इवेंट होता है काता और कुमिते काता में हमें चारों तरफ से अपना बचाव कर का प्रदर्शन करना रहता है वहीं कुमिते में फाईट करना रहता है। सभी कराते खिलाड़ियों को स्कूल की ओर से समापन समारोह में मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया जिससे कराते खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर है साथ ही साथ स्कूल के ऐसे आयोजनों से अभिभावकों में भी खुशी दिखाई दिया। कराते कोच सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया कि विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है जिसमें
बालिका वर्ग, कक्षा पहली

  • सेक्शन ए
    • प्रथम: अस्मिता गढ़ेवाल (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: मानवी बंजारे (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: चंद्रानी कंवर (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • सेक्शन बी
    • प्रथम: पुर्वी साहू (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: आर्या डांडी (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: सौम्या नेताम (ब्रॉन्ज़ मेडल)

बालक वर्ग, कक्षा पहली


सेक्शन ए

  • प्रथम: प्रशान्त कैवर्त (गोल्ड मेडल)
  • द्वितीय: उद्भव लास्कर (सिल्वर मेडल)
  • तृतीय: शिवांश कुमार सिंह (ब्रॉन्ज़ मेडल) सेक्शन बी
    • प्रथम: आरुष खाण्डे (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: अहान पटेल (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: उमंग पटेल (ब्रॉन्ज़ मेडल)

कक्षा दूसरी

  • बालिका वर्ग, सेक्शन ए
    • प्रथम: त्रिशा यादव (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: शिवानी गढ़ेवाल (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: अदिती खुसरो, श्रेया कौशिक (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालिका वर्ग, सेक्शन बी
    • प्रथम: अनविका कंवर (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: पवित्रा पटेल (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: अवंतिका, जीवा राजे (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग, सेक्शन ए
    • प्रथम: प्रज्ञान साहू (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: विराज खरे (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: भुमित सिंग चौहान, निरंजन पटेल (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग, सेक्शन बी
    • प्रथम: युवांक ध्रुव (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: आदी तिवारी (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: मुदित सुर्यवंशी, नमन खरे (ब्रॉन्ज़ मेडल)

कक्षा तीसरी

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: आराध्य अग्निहोत्री (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: अवनी शर्मा (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: मेघा बसंत, आव्या साहू (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: जावेश कश्यप (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: चिरायु नेताम (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: अभ्युदय सिंग, जागेश कश्यप (ब्रॉन्ज़ मेडल)

कक्षा चौथी

  • बालिका वर्ग, सेक्शन ए
    • प्रथम: आयुषी साहू (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: आराध्य भारत (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: भार्गवी साहू, आकांक्षा (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालिका वर्ग, सेक्शन बी
    • प्रथम: गरीमा सोनवानी (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: रितू हाजरा (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: आराधना खांड़े, प्राची गढेवाल (ब्रॉन्ज़ मेडल)

कक्षा पांचवीं

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: त्रिशा हलदर (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: हेमप्रभा कैवर्त (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: प्रत्युषा कुजुर, शिवर्या सिंग (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: विराज खरे (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: वेदांत साहू (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: तुरन्यु नेताम, आन खान (ब्रॉन्ज़ मेडल)

कक्षा छठवीं

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: रेनु पटेल (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: तृप्ति राज (सिल्वर मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: अक्षय कुमार सोनी (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: प्रत्यक्ष कैवर्त (सिल्वर मेडल)

कक्षा सातवीं

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: प्राची वर्मा (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: अम्बे पटेल (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: प्रार्थना सुनहरे (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: हर्षित सिंह चंदेल (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: अथर्व शर्मा (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: दिव्यांशु खाण्डे (ब्रॉन्ज़ मेडल)

कक्षा आठवीं

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: रूचि देवांगन (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: मृणालिनी मिश्रा (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: सृष्टि साहू (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: ओमेश डोंगरे (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: गौरांक बंजारे (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: आरव शुक्ला (ब्रॉन्ज़ मेडल)

NSS (कक्षा छठवीं)

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: आराध्य जनास्वमी (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: श्रुति सिंग (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: ओजस्वी भगत, परिधी गुप्ता (ब्रॉन्ज़ मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: गुनगुन कुमार सिंग (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: अगस्त्य दुबे (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: चिराग कुमार सिन्हा, यशवर्धन सिंग (ब्रॉन्ज़ मेडल)

NSS (कक्षा सातवीं)

  • बालिका वर्ग
    • प्रथम: प्रणिता चौरागडे (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: आराध्य सिंह (सिल्वर मेडल)
  • बालक वर्ग
    • प्रथम: अश्विनी कुमार (गोल्ड मेडल)
    • द्वितीय: राजवर्धन सिंह राजपूत (सिल्वर मेडल)
    • तृतीय: अड्डा रोहित कुमार, रौशन कुमार (ब्रॉन्ज़ मेडल)

काता

  • प्रथम: डैविड साहू (गोल्ड मेडल)
  • द्वितीय: अंश नोनिया (सिल्वर मेडल)
  • तृतीय: रितिक राज (ब्रॉन्ज़ मेडल)
    इस उपलब्धि के लिए आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस के जनास्वामी, प्रिंसिपल श्रीमती जीआर मधुलिका, वाइस प्रिंसिपल जोशी सर, उदय शर्मा, मुख्य खेल प्रभारी उत्तम साहू, सौम्या गुप्ता, अनामिका उपाध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिये‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *