बलरामपुर,कुसमी— बलरामपुर कुसमी विकासखंड के ग्राम बैरडी आसनपानी स्थित प्राथमिक विद्यालय से एक अजीब मामला सामने आया है जहां प्राथमिक विद्यालय के एक हेड मास्टर ने स्कूल में खाना बनाने वाली सहायिका को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर सेक्स की डिमांड की हेडमास्टर का नाम बीरबल यादव है और इस तरह की हरकत करने का आरोप गांव की अन्य महिलाओं ने भी हेडमास्टर पर लगाया है गांव की अन्य महिलाओं ने बताया कि हेड मास्टर सभी महिलाओं को पत्नी बनाकर रखने की बात करता है एवं अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर संबंध बनाने को भी कहता है इस समय सहायिका से सेक्स की डिमांड करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गांव वालों ने बताया कि हेड मास्टर बीरबल यादव नशे में स्कूल आता है और स्कूली बच्चों से मारपीट भी करता है उसने कई बार बच्चों को टांगी से मारने की धमकी भी दी है साथ ही गांव की महिलाओं ने हेडमास्टर पर यह भी आरोप लगाया कि हेडमास्टर उन्हें रास्ते में रोककर आपत्तिजनक शब्द और गंदे गंदे इशारे भी करता है हेड मास्टर के इस रवैये से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दहशत में रहते हैं सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग से ग्रामीणों ने इस विषय में चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत करने की बात कही इस पूरे विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर मनीराम यादव ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें प्राप्त हो गई है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

