🔶 अपहृता को बरामद कर परिजन को किया सुपुर्द, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया –दिनांक 09.07.2025 को प्रार्थीया द्वारा थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
बिलासपुर –दिनांक 09.07.2025 को प्रार्थीया द्वारा थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा .पु. से) के निर्देशानुसार जिले में गुम हुये नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक दस्तयाब करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं की लगातार पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अपहृता संदेही के साथ मेमाबाद गुजरात में है प्राप्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री पंकज पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री गगन कुमार(भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गुजरात रवाना किया गया जिनके द्वारा अपहृत बालिका को आरोपी सुबोध मधुकर पिता स्व धरम लाल मधुकर उम्र 23 वर्ष मूल निवासी ग्राम निरतू करहीपारा बिलासपुर के कब्जे से बरामद कर बिलासपुर लाया गया अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ गुजरात ले गया तथा जबरन कई बार उसके साथ बलात्कार करना बताई। प्रकरण में विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी सुबोध मधुकर को दिनांक 31.12.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावेश शेंडे, महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव, आर.अजय मधुकर, आर.जितेन्द्र मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

