बिलासपुर, 05 जनवरी 2026/बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में आज कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में एरोड्रम कमिटी मीटिंग एवं एरोड्रम इन्वायरमेंट मैनेजमेंट कमिटी मीटिंग का आयोजन किया गया। यह बैठक बीसीएएस एवं डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। एरोड्रम कमिटी मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, डीएफओ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीएमएचओ, सीएसओ, इंटेलिजेंस ब्यूरो, क्यूएएसओ, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी, एसडीएम, सीएमओ एवं स्थानीय थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विमान अपहरण जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों की भूमिका, जिम्मेदारियों एवं आपसी समन्वय पर विशेष चर्चा की गई।
इसके साथ ही एरोड्रम इन्वायरमेंट मैनेजमेंट कमिटी मीटिंग भी आयोजित की गई, जिसमें विमानों के सुरक्षित संचालन से जुड़े पर्यावरणीय मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में एसपी, एयरपोर्ट नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सेफ्टी मैनेजर, डीएफओ, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उड़ान के दौरान पक्षियों एवं वन्य जीवों से टकराव की संभावनाओं को कम करने तथा इसके प्रभावी रोकथाम उपायों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सतत निगरानी और समन्वित प्रयासों पर जोर दिया।

