बिलासपुर (नारायणपुर)— छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 11 साल की नाबालिक से रेप कर उसका मर्डर का मामला सामने आया है नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में आरोपी संजू कुमेटी ने गांव की ही नाबालिक लड़की के साथ रेप किया आपको बताते चलें लड़की के घर वाले सल्फी बेचते हैं आरोपी संजू कुमेटी की इसी दौरान लड़की से जान पहचान हो गई 31 दिसंबर से नाबालिक घर से लापता थी परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा पर उसका कहीं पता नहीं चला 4 जनवरी को गांव के ही एक खेत में नाबालिक का शव मिला जिस पर चोट के निशान थे और कपड़े फटे हुए थे आरोपी युवक नाबालिक को अपने साथ खेत ले गया वहां दुष्कर्म किया और फिर नाबालिक किसी को बता ना दे इस डर से खेत में रखी कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद नाबालिक से रेप की पुष्टि हुई तो वहीं रेप के आरोपी संजू कुमेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है

