दिनांक 06/01/2025 , मऺगल वार को शाम 5.30 में लायऺस क्लब बिलासपुर के द्वारा मातृ छाया कुदुदण्ड में बच्चों के लिए आवश्यक सामग्रियों गरम कपड़े, कनटोप, निरमा, कबऺल, खेलकूद के समान, फिनाइल, साबुन, लेक्टोजेन, एसिड आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सऺयोजक लायन मनजीत सिंह अरोरा , लायन किशन बुधिया ,लायन आर के अग्रवाल लायन ,दौलत खत्री, लायन शिव अग्रवाल, लायन जसपाल आनऺद, लायन चन्द कातऺ भट्ट, लायन अरविंद दीक्षित, लायन भूपेंद्र गाधीं, लायन अनिल सलुजा, लायन कैप्टन गऺभीर, आदि थे। लायऺस क्लब बिलासपुर ने मातृ छाया में बच्चों की सेवा नव वर्ष 2026 के प्रथम सप्ताह में लगातार सेवा के तहत् किया। इस सेवा गतिविधि में लायऺस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष लायन डॉ हर्ष पान्डेय, सचिव लायन रमेश अग्रवाल, लायन लायन विमल केडिया, लायन डॉ अरूण शुक्ला, लायन इतफाक सागरी, , सहित बड़ी संख्या में लायऺस क्लब बिलासपुर के सदस्य गण उपस्थित थे।

