बिलासपुर —स्काउट गाइड के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के खिलाफ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसको हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका लगाई थी जिसे हाई कोर्ट ने सुनवाई हेतु स्वीकृत कर ली है ज्ञात हो कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया है और सांसद ने हाई कोर्ट में अपनी ही सरकार के फैसले को चुनौती दी है इस पूरे मामले में सांसद अग्रवाल की याचिका स्वीकृत करते हुए शासन से जवाब तलब किया गया है अब इस पूरे मामले का हाई कोर्ट निराकरण करेगी कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और सरकार के पक्ष को जानने के बाद मामले की सुनवाई होगी आगे देखना होगा कि अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ जाने वाले रायपुर संसद को हाई कोर्ट कितनी राहत देती है

