
देवरी खुर्द में स्वर्गीय पलक सिंह एवं शगुन सिंह की याद में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (प्रथम वर्ष 2026) का शुभारंभ हर्षोल्लास और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के खेलप्रेमियों, युवाओं एवं ग्रामीणजनों की भारी उपस्थिति रही।

टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा कि मो प्रदेश प्रवक्ता बी. पी. सिंह एवं रितेश नायक द्वारा किया गया। बी. पी. सिंह ने नारियल तोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महाकाल 11 तोरवा एवं गौसिया 11 तालापारा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गौसिया 11 की टीम 69 रन पर 8 विकेट खोकर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाकाल 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।


आयोजन को सफल बनाने में आयोजक मिथलेश सिंह के साथ युवा राजेश पटेल, सनी मानिकपुरी, जयप्रकाश साहू, नीलेश अग्रवाल, सनी बोले, सूरज निषाद, कृष्णा साहू एवं दीपक वर्मा का विशेष योगदान रहा।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वर्गीय पलक सिंह एवं शगुन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में दर्शक मैदान तक पहुँच रहे हैं ।


