बिलासपुर — शासकीय प्राथमिक शाला पथर्रा के प्रधान पाठक सुनील कौशिक के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चों को स्वेटर एवं महिलाओं को कंबल का वितरण किया गया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा बिलासपुर के जिला अध्यक्ष दिनेश राजपूत एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष माधवी वस्त्रकर उपस्थित रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश राजपूत ने कहा कि शिक्षक देश को गड़ने का काम करते हैं शिक्षक जो कार्य करते हैं वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है प्रधान पाठक सुनील कौशिक द्वारा अपने जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाना अत्यंत सराहनीय है उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन व संस्कारों को अपनाने और नियमित स्कूल आने का आह्वान किया जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं तथा शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करते हैं बच्चों और महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु किया गया यह प्रयास मानवी संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण है इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता कोरिया, आशुतोष सिंह ,जनपद सदस्य श्रीवास, शैलेंद्र उपाध्याय ,उजागर सर ,प्राचार्य साईं प्रधान एवं स्कूल के बच्चे, स्टाफ व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित है

