वार्ड नंबर 43 में अनोखी परंपरा के साथ मनाया गया आजादी का महापर्व

देवरीखुर्द के वार्ड नंबर 43 में एक ऐसी गली है जहां

चाहे वह राष्ट्रीय त्योहार है या कोई और त्योहार सभी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ और अनोखे तरीके से मनाया जाता है इसी गली में कई सालों से 15 अगस्त और 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है वार्ड नंबर 43 में टाटा साई गली में निवासरत कुछ परिवार 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर अनोखे तरीके से ध्वजारोहण करते हैं वैसे तो इस गली की

परंपरा है हर साल ध्वजारोहण कॉलोनी के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से कराया जाता है इसी परंपरा का निर्वहन आज तक चला रहा है इसी कड़ी में आजादी के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं ध्वजारोहण कॉलोनी के सबसे बुजुर्ग एस के चंद्रा जी द्वारा कराया गया ज्ञात हो एस के चंद्रा काफी बुजुर्ग है एवं अधिकांश समय वह बीमार रहते हैं परंतु जब कॉलोनी वालों ने उनसे ध्वजारोहण करने के लिए कहा तो वह तैयार हो गए यह उनका जज्बा और जोश था कि बीमार होने के बाद भी ध्वजारोहण के पश्चात पूरे राष्ट्रगान तक एस के चंद्रा सावधान की मुद्रा में ध्वज के पास खड़े रहे इस तरह के अनोखे कार्यक्रमों का पूरा श्रेय जाता है टाटा साईं गली के उन परिवारों का जो परिवार से लेकर के

मोहल्ले पड़ोस को भी परिवार का सदस्य मानते हैं एवं हर पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं फिर वह चाहे होली मिलन का कार्यक्रम हो 26 जनवरी से या कोई अन्य ध्वजारोहण के कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह एवं युगल किशोर झा भी उपस्थित थे जिन्होंने बुजुर्ग हौसले को सलाम किया और स्वतंत्रता दिवस की महत्वता पर प्रकाश डाला ध्वजारोहण श्री सुनील कुमार संघ द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर टी रामा राव ,श्री मोतीलाल पाटले,, पंडित साईं राम शर्मा, श्री

पिंटू शर्मा ,श्रीमती गायत्री चौहान, श्रीमती जानकी सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती सांत्वना चंद्रा, श्रीमती श्यामली घोष ,कुमारी ज्योति राव , एवं बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग उपस्थित थे