कांग्रेस के 20-20 खेल स्थगित बघेल ने बिना मैच खेले जीत हासिल का दावा : आभा तिवारी*

राजनांदगांव // पूर्व पार्षद जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी कांग्रेस की हालत बया करते हुए कहा की कांग्रेस वेंटीलेटर में है ।राहुल बाबा के आक्सीजन से चल रहा है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में जो दिख रहा है वह लगता है अंदर सब ठीक नहीं है, जनता ने जिस विश्वास के साथ कांग्रेस को गद्दी दी थी, वह गद्दी में बैठा व्यक्ति अब कमजोर नजर आ रहा है।
हालांकि उन्होंने अपनी जीत का दावा कर दिए हैं। लेकिन उनके ही नेता से पूछें तो उनका मानना है कि जो हुआ वह गलत हुआ। भूपेश ने अपनी योजना जैसे कार्यकाल को बनाया। कहा जाए तो उनके कार्य गौधन न्याय योजना में नहीं आता है, यह तो रोका छेका योजना में आता है। हमें दुःख है कि जनता के विश्वास के साथ खेला जा रहा है। राहुल बाबा ने कार्यों का सौदा किए है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब तक यूपी चुनाव खत्म नहीं हो जाता तब तक तुम बने रहोगे ऐसा भरोसा भूपेश को मिला । यही सौदा अफ़गानी,तालिबानी, अमेरिका ने भी की और उसका अंजाम बेगुनाह नागरिक मारे जा रहे है।जब देश में कमजोर शासक प्रशासक होता है । तो उसका हाल बुरा होता है। हमे सबक लेकर सही नेतृत्व करता चुनना चाहिए।छत्तीसगढ़ की भूपेश कांग्रेस सरकार जनता के साथ न्याय नहीं कर पा रही है। कुर्सी के खेल ने भ्रष्टाचार बढ़ाया। आभा ने कहा कांग्रेस किसान,कामगार मजदूर ,मनरेगा,महिला, युवा ,शिक्षित बेरोजगार के साथ अन्याय कर रही है । घोषणा पत्र में किए वादे भी निभाने में फेलवर साबित हुई । भूपेश सरकार तो केवल जो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने निमार्ण किए थे उसे रंग रोगन कर उदघाटन कर वीडियो बना कर केवल विज्ञापन का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में दो मुख्यमंत्री है। नब्बे विधायक भी आपसी रंजिश में बट गए। बघेल के नौग्रह का खेल अजीब बृहस्पति ग्रह तो वैसे ही खराब चल रहा है बृहस्पति नक्षत्र समय अनुसार घर बदलते हैं। लकमा का लक्ष्य विहीन बाते चर्चा में रहती है। बाकी तो मौन धारण कर ट्रांसफर पोस्टिंग में लगे है।