दिनाँक8/10/2021दिन शुक्रवार को ग्रामपंचायत अरजपुरी में विशेष ग्रामसभा मनरेंगा के तहत वित्तिय वर्ष 2019-20एवं 2020-21 में सम्पादित कार्यें का ब्लाँक सामाजिक अंकेक्षण दल प्रभारी श्री जितेन्द्र सोनकर एवं टीम द्वारा किया गया।जिसमें ग्राम के जनता द्वारा सर्व सहमती श्री दिलीप बघेल को अध्यक्ष चुना गया ।जिसके अन्तर्गत स. अक.दल द्वारा मनरेंगा के तहत कार्यो उद्देश्यों सुविधाओं एवं प्रस्तावित राँशि उसका व्यय कार्यों की पूर्णता अपूर्णता एवं गुणवत्ता पर समिक्षायें की गयी।और अध्यक्षीय सम्बोधन के बाद अभार व्यक्त कर दिलीप बघेल ने सभा का समापन किया।इस कार्यक्र में सरपंचश्रीमति कुहकी बाई ,सचिव श्रीआनंद भंडारी ,सहायिका गोश्वामी उप सरपंच प्रेम लाल सभी पंच गंधराप सिंह कृपाल सिंह कोमल बाई लता बाई रमशीला खरे केसर गभरु कुमारीबाई पंकज जैन केजादास पुनिताबाई कोटवार श्री प्रमोद दास हरी नेताम आनंद बघेल।अंजोरी राम आत्मा राम, रिवन खरे,प्रदीप बघेल,रमन सिंह,परमेश्वर,लोकेश मंडावी,प्रकाश एवं ग्राम के सैकडो़ गणमान्य जनता उपस्थित थे।
