बिलासपुर शहर की डी विनीता राव सेवा के क्षेत्र में एक
जाना पहचाना नाम है कोरोना टाइम में डी विनीता राव ने सेवा की एक नई मिसाल पेश की थी ऐसे ही अन्य लोगों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया होटल हेवन पार्क टेलिफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर में जहां राष्ट्रभाषा भूषण सम्मान एवं एक्सीलेंट लेडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन किया गया इस अवार्ड समारोह में
मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र ठाकुर रहे इसी अवार्ड समारोह में विनीता राव को अपने जीवन में सेवा के लिए सराहनीय कार्य हेतु एक्सीलेंट लेडी अवार्ड से सम्मानित किया गया इस सम्मान कार्यक्रम में कुछ सम्मान कला, साहित्य ,सेवा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी दिए गए आपको बता दें डी विनीता राव काफी समय से हंगर फ्री ग्रुप से जुड़ी हुई है अपनी निजी जिंदगी में भारी व्यस्तता के बाद भी रोज गरीबों को खाना खिलाना और सेवा देने का कार्य करना कभी नहीं भूलती स्वभाव से मिलनसार और सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने वाली डी विनीता राव बिलासपुर शहर के लिए एक खास चेहरा है उनके इस एक्सीलेंट लेडी अवार्ड मिलने पर सभी ने उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है तो वही C G HUNT की तरफ से भी डी विनीता राव को ढेर सारी बधाई दी गई
