Bilaspur: शहर में लगातार बढ़ते ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए नारी शक्ति टीम के द्वारा बिलासपुर के कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विगत 2-3 दिनों से प्रदेश में औऱ प्रदेश के साथ साथ बिलासपुर जिले में कोरोना महामारी में काफी बढ़ोतरी हो रही हैं, इनकी मरीजो की संख्याएँ दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं इसी क्रम में हमारे बिलासपुर जिले के बिलासा कन्या महाविद्यालय में 2 प्राचार्य एवं 2 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हुये है और गोंडपारा स्थित मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय हैं जिसके समीप कोरोना का बड़ा रूप ओमिक्रोन संक्रमित परिवार पाया गया , गाँधी चौक स्थित डी. पी. विप्रा महाविद्यालय के छात्र संक्रमित हैं ।
महोदय हम आपसे यह आग्रह करने आये हैं कि हम सभी छात्राओं को अपने व अपने परिवार की जान खतरे में नज़र आ रही हैं ,अतः हम आपसे आग्रह कर रहे हैं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाविद्यालयो को ऑनलाइन संचालित करने का आदेश देवे ।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से नारी शक्ति टीम की ओर से नीतिशा पमनानी , अन्नू विश्वकर्मा, पायल सोनी, मानसी साहू ,सोनिया सोनी, आकृति खोटे , कृतिका सोनी,लता यादव , प्रियंका सिंह ठाकुर , वर्षा चंद्रवंशी , मधु बर्मन , माधुरी बंजारे उपस्थित रहे ।
