सामाजिक व व्यव्हारिक व्यक्ति धनंजय गिरी गोस्वामीं
प्रदेश में चल रहे भूपेश सरकार व उनके भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ व प्रदेश में बढ़ रहे गुंडागर्दी, लूटपाट व बलात्कार जैसे मामले पर भूपेश सरकार के द्वारा रोक न लगा पाने पर और प्रदेश में बढ़ रही समस्या को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय से मिलकर हो रही आमजनमानस की समस्याओं को बताया और प्रदेश में धर्मांतरण व लवजेहाद के बढ़ते
मामलों पर चिंता जाहिर की साथ ही कहा कि प्रदेश में हर गली मोहल्ले में एक नया अपराधी पैदा हो रहा है पुलिस उन्हें रोकने के बजाए उन्हें संरक्षण व बढ़ावा दे रही, राजस्व के मामले में अधिकारीयो की एक लिस्ट तैयार कर रखी गयी है इससे आमनागरिको को भारी नुकसान सहना पड़ा रहा ,तो वही गोस्वामी ने कहा की
छतीसगढ़ प्रदेश आतंक का गढ़ बन चुका इन्ही सब समस्यों को लेकर
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदस्य धनंजय गिरी गोस्वामीं, मरवाही से योगेंद्र नरहेल, आयुष मिश्रा, लोरमी से कुलेश्वर साहू,रतनपुर से आतिश सिंह ठाकुर, मस्तूरी से आशीष बर्मन, चकरभाठा से बॉबी वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही

