*भजन प्रतियोगिता और होली पर्व पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच राज्यों की बहनों ने लिया भाग*
*मधु मित्तल प्रथम, तारा बेरीवाल द्वितीय और पार्बती अग्रवाल रही तृतीय*
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत 14:30 महा से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में 20 मार्च 2022 रविवार को *महा विश्व दिवस, विश्व गौरैया दिवस, अंतराष्ट्रीय प्रसन्नता खुशी दिवस, इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस,विश्व मांस बहिष्कार दिवस,आयुध निर्माण दिवस* *कार्ल रीनर, अमेरिकी फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और हास्य अभिनेता, (योर शो ऑफ शोज़) जन्म जयंती* पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम कार्यक्रम का श्रीगणेश डॉ अनीता अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर भगवान गणेश के छाया चित्र पर रोली चावल का तिलक लगा माल्यार्पण कर श्रीफल चढ़ा मंत्रोचार से दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ अनीता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया *अंतर्राष्ट्रीय खुशी/प्रसन्नता दिवस* का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को उनके जीवन में खुशी के महत्व का एहसास कराना है।
2015 में, संयुक्त राष्ट्र ने लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए 17 सतत विकास लक्ष्यों की शुरुआत की। इसका मुख्य विकास लक्ष्य गरीबी उन्मूलन, असमानता को कम करना और हमारे ग्रह की रक्षा करना है।
खुशी की खोज एक मौलिक मानवीय लक्ष्य है, आर्थिक विकास के लिए एक अधिक समावेशी, न्यायसंगत और संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, जो सतत विकास , गरीबी उन्मूलन , खुशी और सभी लोगों की भलाई को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष *रंजना गर्ग* गुजरात ने *महा विषुव दिवस* पर अपनी अभिव्यक्ति में बताया वसन्त विषुव या *महाविषुव* को ‘मार्च विषुव’ भी कहते हैं। इस तिथि को उपसौर बिन्दु दक्षिणी गोलार्ध को छोड़कर उत्तरी गोलार्ध की तरफ बढता हुआ प्रतीत होता है (धरती से देखने पर)। इसी को दक्षिणी गोलार्ध में शरद विषुव कहते हैं जबकि इसी तिथि को उत्तरी गोरार्ध में ‘वसन्त विषुव’ कहा जाता है। यह विषुव, ग्रीनिच रेखा पर १९ मार्च से लेकर २१ मार्च के बीच आती है।
मुख्य अतिथि *पार्बती अग्रवाल* लाऊ मुंडा उड़ीसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *विश्व गौरैया दिवस* हर साल 20 मार्च को विश्व स्तर पर चिड़ियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।उन्होंने इस वर्ष की थीम आई लव स्पैरो के बारे में बताया।
विश्व भर में 2010 में प्रथम *विश्व स्पैरो दिवस* मनाया गया था. इस विषय को उम्मीद से प्रेरित किया गया है कि हम में से अधिक लोग, लोगों और गौरैयों के बीच संबंध का जश्न मनाएं।
*डिंपल अग्रवाल* अध्यक्ष सरिया इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *विश्व मांस बहिष्कार दिवस अंतर्राष्ट्रीय मीटलेस डे* प्रतिवर्ष 25 नवम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस बहुमुखी प्रतिभा के धनी साधु टी एल वासवानी के जन्म दिवस का प्रतीक है। साधु टी एल वासवानी ने वैश्विक स्तर पर एक मिशन चलाया था जिसका मुख्य उद्देश्य था खाद्य पदार्थों के रूप में मांस का बहिष्कार करना।
*भगवती अग्रवाल* अध्यक्ष कोरबा इकाई ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *आयुध निर्माण दिवस* रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा उत्पाद विभाग को राष्ट्र की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए अवसंरचना सम्बन्धी उत्पादों के व्यापक उत्पादन को विकसित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।
*सबिता अग्रवाल* सोनपुर ओडिसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया *राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस* भारत में प्रति वर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन से ही एक सप्ताह तक चलने वाला सुरक्षा अभियान भी शुरू हो जाता है। कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
*पूजा अग्रवाल* बैंगलोर ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया शौर्य मिसाइल या शौर्य प्रक्षेपास्त्र एक कनस्तर से प्रक्षेपित सतह से सतह पर मार करने वाला सामरिक प्रक्षेपास्त्र है जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने भारतीय सशस्त्र बलों के उपयोग के लिए विकसित किया है।
*सुलोचना धनावत* ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया कार्ल रीनर अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर, हास्य कलाकार, स्क्रीन राइटर और कलाकार रहे।
कार्यक्रम संयोजिका संचालिका *उषा कलानोरिया* ने रविवार को मनोरंजन बनाने के लिए *भजन प्रतियोगिता और होली पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* का दो राउंड में आयोजन किया । जिसमे पांच राज्यों की बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया *प्रथम मधु मित्तल, द्वितीय तारा बेरीवाल, तृतीय पार्बती अग्रवाल रही*
रंजना गर्ग गुजरात, माया पटवारी महाराष्ट्र, भगवती अग्रवाल छत्तीसगढ़, सबिता अग्रवाल ओडिसा, यशोदा गुप्ता मध्यप्रदेश, पूजा अग्रवाल बैंगलोर ने कार्यक्रम को भक्तिमय के साथ साथ बहुत मनोरंजक बताया।
*उमा बंसल* ने सभी अतिथियों और सदस्यों को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर विश्व कल्याण की भावना से शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।
कार्यक्रम में पूजा अग्रवाल, रंजना गर्ग, माया पटवारी, यशोदा गुप्ता, सबिता अग्रवाल, पार्बती अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, मधु मित्तल, तारा बेरीवाल, शीतल लाठ, सिया अग्रवाल, सुलोचना धनावत, उषा कलानोरिया, एकांश गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता, यशोदा गुप्ता, शिखा गुप्ता, राखी गर्ग, रेखा गर्ग, सरिता गोयल, पूनम गोयल, राजबाला गर्ग ने अपनी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
