अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत साढ़े 14 से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में  11 अप्रैल 2022 सोमवार को *राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, भारत संघ संस्कर्ता ज्योतिबा फुले, कस्तूरबा गांधी, भारतीय अभिनेता एवं गायक कुन्दन लाल सहगल, भारतीय मोडल पूनम पांडे जन्म तिथि* और *लेख काजिंस्की, पोलैंड के राष्ट्रपति कैलाश चंद्र दाश, वैज्ञानिक और भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर पुण्य तिथि* पर दोपहर 3:00 बजे से गूगल मीट पर आयोजित वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम कार्यक्रम का श्रीगणेश डॉ अनीता अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर भगवान शंकर मां पार्वती गणेश के छायाचित्र पर तिलक लगा पुष्प माल्यार्पण कर फल श्रीफल चढ़ा कर किया

*महान हस्ती के जयंती पर वक्तत्व सुन आत्मसार कर कार्य रूप में परिणित कर समाज हित के लिए करे तभी कार्यक्रमों की सार्थकता है। आज हम जो स्वतंत्रता पूर्वक समान अधिकार प्राप्त कर रहे है उसका महात्मा फुले ने बीजारोपण किया था @ रश्मि द्विवेदी*

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत साढ़े 14 से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में 11 अप्रैल 2022 सोमवार को *राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, भारत संघ संस्कर्ता ज्योतिबा फुले, कस्तूरबा गांधी, भारतीय अभिनेता एवं गायक कुन्दन लाल सहगल, भारतीय मोडल पूनम पांडे जन्म तिथि* और *लेख काजिंस्की, पोलैंड के राष्ट्रपति कैलाश चंद्र दाश, वैज्ञानिक और भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर पुण्य तिथि* पर दोपहर 3:00 बजे से गूगल मीट पर आयोजित वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम कार्यक्रम का श्रीगणेश डॉ अनीता अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर भगवान शंकर मां पार्वती गणेश के छायाचित्र पर तिलक लगा पुष्प माल्यार्पण कर फल श्रीफल चढ़ा कर किया।अपने आतिथ्य उद्बोधन में उन्होंने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया।सभी को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की बधाई प्रेषित कर सभी माताओं को स्वस्थ रहने के बारे में बताया।
*कुसुम अग्रवाल* सह कोषाध्यक्ष ने गणेश वंदना, *कीर्ति अग्रवाल* ने पितरों जी की स्तुति, *उमा* ने गुरु वंदना प्रस्तुत किया।
*पूजा अग्रवाल* बैंगलोर ने मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता श्रीमती रश्मि द्विवेदी का संक्षिप्त जीवन परिचय सभी के सम्मुख रखा।
*डिंपल अग्रवाल* अध्यक्ष सरिया इकाई ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

*मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता डॉ रश्मि द्विवेदी* ने *सुरक्षित मातृत्व दिवस* पर अपने वक्तत्व में बताया राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कस्तूरबा गाँधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर साल इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है इसका उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओ की उचित देखभाल की जा सके और उनकी मृत्यु दर को कम किया जाये पूरे विश्व में भारत पहला देश है जिसने राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की घोषणा की।कस्तूरबा बाई का नाम प्रतिबिबित होता है ये स्वतंत्रता सेनानी रही।इनके अंदर अच्छे बुरे की पहचान का विवेक था।बहुत लोग जो गांधी जी और कस्तूरबा के निकट संपर्क में है वो कस्तूरबा से अधिक स्नेह श्रद्धा रहा।उन्होंने कस्तूरबा गांधी जी के सम्पूर्ण जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।

अपने वक्तत्व में आगे उन्होंने बताया कस्तूरबा गांधी महात्मा ज्योति बाई फुले सुरक्षित मातृत्व दिवस जब हर माता को ज्ञान रहे की वो किस ढंग से सुरक्षित रह सकती है और हमेशा स्वास्थ के प्रति सजगता रहे। आज कल अनेकों माध्यम से सभी को पता चल जाता है।
परंतु पहले परिस्थिति विषम थी मां को पता नही होता था जैसे स्वस्थ रहे। ये दोनो महान विभूतियों ने उस समय बीड़ा उठाया इसलिए आज समाज उन्हे याद कर रहा है।
*महात्मा ज्योति राव गोविंद राव फुले* जी उन्नीसवीं सदी का महा नायक माना जाता है।उन्होंने नारी शिक्षा, विधवा विवाह, जाती भेद, किसानों के लिए उल्लेखनीय कार्य किया।सगुना माई ने इन्हे दुलार दे बड़ा किया, पढ़ाया। पूत के पाव पलने में दिखते है ये कहावत परिलक्षित होती है। इनकी सूक्ष्म जानकारी ,विलक्षण बुद्धि ,तर्क संगत से सभी प्रभावित होते थे। 1848 ने महिलाओं के लिए पहला विद्यालय खोला।अपने साथ अपनी पत्नी को तैयार कर सक्षम बनाया शिक्षा प्रदान की।सभी बाधाओं से बिना विचलित हुए निरंतर प्रयास कर तीन और विद्यालय खोले।जाती वादी निर्मूलन और आजादी के जनक बने।सामाजिक परिवर्तन लाए बहुजन समाज को आदर मन सम्मान दिलवाया, सोधक समाज का निर्माण, किसानों के हित के लिए कार्य किया, सकारात्मक सोच रख बड़ी प्रबलता से कार्य किए।
उन्होंने उनके अनेकों कार्य को सरल शब्दो में बता सभी को अवगत करवाया।

*पुष्पा अग्रवाल* अध्यक्ष रायपुर इकाई ने श्री फल और स्मृति चिह्न भेट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
*शीतल लाठ* अध्यक्ष बिलासपुर इकाई ने मुख्य अतिथि को उनके वक्तत्व के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
*डिंपल अग्रवाल* अध्यक्ष सरिया इकाई ने सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सैनिटरी पैड के उपयोग के बारे में बताया।
*पुष्पा अग्रवाल* अध्यक्ष रायपुर इकाई ने सभी सदस्यो को स्वस्थ रहने के बारे में अनेकों जानकारियां साझा की।
*सुलोचना धनावत* प्रचार प्रसार प्रभारी ने कन्या भ्रूण हत्या रोक पर एक कविता सुना भ्रूण हत्या बंद करने की अपील की।
*उमा बंसल* महासचिव कोरबा ने संचालन करते हुए महिलाओं के स्वस्थ में जागरूकता लाने के लिए कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया।
उन्होंने सभी की उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति को नमन कर धन्यवाद ज्ञापित कर शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।

कार्यक्रम में रश्मि द्विवेदी, नंदिनी चौधरी, अंशु अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रंजना जिंदल, उषा कलानोरिया, अंशु अग्रवाल, गिरिजा गोयल, मधु मित्तल, प्रतिमा गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता, यशोदा गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, मंजू गोयल, निमिषा गोयल, निशा गोयल, पार्वती अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, शीतल लाठ, सुलोचना धनावत, उमा बंसल, सरला लोहिया, राजकुमार अग्रवाल, वंदना अग्रवाल ने अपनी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया।