बी पी सिंह भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष को प्रदेश किसान मोर्चा ने सौंपी जांजगीर जिले की कमान

बिलासपुर_बी पी सिंह बिलासपुर एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में किसी परिचय का मोहताज नहीं है 2018 से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले बी पी सिंह को प्रदेश किसान मोर्चा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में जांजगीर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है इस उपलब्धि पर बी पी सिंह ने कहा कि वह पार्टी के लिए शुरू से समर्पित एवं इमानदारी से काम करते हैं पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर जो दायित्व उन्हें सौंपा है इसके लिए वह पार्टी के वरिष्ठओं को धन्यवाद देते हैं आइए नजर डालते हैं बी पी सिंह के राजनीतिक सफर पर

छात्र जीवन से ही रहा है राजनीति से जुड़ा

बी पी सिंह ने भले ही अपना राजनीतिक सफर 2018 से शुरू किया हो लेकिन छात्र जीवन में उन्होंने अपने स्वर्गीय मौसा जी श्री लल्लू सिंह जी से प्रेरित होकर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी कॉलेज समय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन किया

आलोचना के हुए शिकार

2018 में बी पी सिंह ने जब अपना राजनीतिक सफर शुरू किया तो सबसे पहले उन्होंने वार्ड नंबर 42 चंद्रशेखर आजाद नगर से पार्षद की टिकट हासिल की पार्षद की टिकट पार्टी ने उन्हें उनके काम को देखकर प्रदान की थी जिससे विरोधी खुश नहीं थे तब मीडिया ने बी पी सिंह को बाहर प्रदेश से आकर देवरीखुर्द में बसना ,पैराशूट लांचर, घमंडी , जनाधार  नहीं होना, रसूखदार, धन बल पर खुद को लॉन्च करने आदि के बेबुनियाद आरोप उन पर मढे थे बी पी सिंह भले ही वार्ड पार्षद का चुनाव हार गए  परंतु  वार्ड में उनकी छवि आज एक मजबूत और ईमानदार व्यक्ति की बन गई है यही कारण है कि आज उनका उनके वार्ड एवं क्षेत्र में एक लंबा चौड़ा जनाधार है एवं वार्ड के लोग उन्हें अपने सुख दुख का साथी मानते हैं

प्रदेश में मिला स्थान

बी पी सिंह मिलनसार ,स्पष्ट वक्ता ,ईमानदार ,मृदुभाषी ,सुख-दुख के साथी एवं सुलझे हुए व्यक्ति हैं पार्टी ने उन पर विश्वास करके पहली बार उनको भाजपा किसान मोर्चा में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में स्थान दिया  इसके बाद बी पी सिंह को भारतीय किसान मोर्चा में सह कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार दिया गया और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें जांजगीर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है यह बात उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो लंबे समय से क्षेत्र में राजनीति तो कर रहे हैं परंतु उसका कोई आउटपुट नहीं दिख रहा है बी पी सिंह ने लगातार यह साबित किया है कि वह एक मजबूत और कर्मठ कार्यकर्ता है जिसकी वजह से क्षेत्र में पार्टी का दबदबा भी बड़ा है और पार्टी ने उन पर समय-समय पर विश्वास भी जताया है