दंतेवाड़ा -दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर डिस्टिक रिजर्व गार्ड DRGफोर्स के जवानों पर हमला कर दिया उन्होंने जवानों से भरी गाड़ी को IED हमले में उड़ा दिया इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं इसमें 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है नक्सलियों ने रोड के बीचो बीच लैंडमाइन बिछाई हुई थी यह IED धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया था जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए थे बस्तर के आईजी सुंदर राज ने बताया कि अरनपुर के पालनार क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को अपना निशाना बनाया फिलहाल तलाश अभियान जारी है सूत्रों के मुताबिक DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे लौटते समय नक्सलियों ने यह हमला कर दिया जानकारी के मुताबिक हमले में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी,मुन्ना राम कडती,संतोष तामो, नव आरक्षक दुलगो मंडावी,लखमू मरकाम ,जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजू राम कर्म,जय राम पोडियामी,जगदीश कवासी, शहीद हो गए वहीं निजी वाहन का चालक धनीराम यादव की भी इस हमले में जान चली गई है
