मस्तूरी– छत्तीसगढ़ में आगामी चार पांच महीनो में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है तो वही भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा के विधायक व उप नेता प्रति पक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है वैसे तो मस्तूरी विधानसभा अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है जहां रहने वाले ग्रामीणों ने अब भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताना शुरू किया है
विपक्ष में रह कर भी दी विकास को गति
मस्तूरी विधानसभा में लगातार विकास कार्यों को गति देने का ही ये नतीजा है कि मस्तूरी के ग्राम चकरबेडहा, विनायका , डंगनिया, आदि ग्रामों में डाक्टर कृष्ण मूर्ति बांधी की चुनावी जनसंपर्क सभा को सुनने पूरा का पूरा गांव आता है डॉ बांधी जिस गांव भी जाते हैं वहां उनका भव्य व आत्मीय स्वागत किया जाता है सरल व मिलनसार विधायक जब लोगों से मिलते हैं तो वे अपनी चुनावी सभा में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उनकी उपलब्धियों को जनता को बताते हैं चकरबेडहा ,विनायका, डंगनिया में डां बांधी ने मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और अमृत काल की उपलब्धि को जनता को बताया
समस्या का त्वरित निराकरण
डाक्टर कृष्ण मूर्ति बांधी का तुफानी चुनावी जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम चालू हो गया है जहां वे गांव गांव जाकर लोगों की समस्या सुनते हैं और समस्या होने पर तुरंत वही से अधिकारी को फोन के माध्यम से निवारण भी करते हैं जिससे ग्रामीणों में विधायक के प्रति विश्वास बढ़ा है जिसका प्रभाव आने वाले चुनावों में साफ देखने को मिलेगा क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भाजपा में प्रवेश करना मस्तूरी विधानसभा में किसी बड़े उलटफेर की ओर इशारा कर रहा है

