16 सितम्बर को कांग्रेस भवन में शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया ,
श्री विजय पांडेय जी को बधाई देने पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, शहर विधायक शैलेष पांडेय, महापौर राम शरण यादव,अरपा बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, अरपा बेसिन के सदस्य महेश दुबे ने बधाई दी और कहा कि विजय पांडेय जी ने कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है ,जिन्होंने हमेशा कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है ,वे आगे बढ़े , स्वस्थ्य रहे ,दीर्घायु हो यही हमारी कामन है ।
बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसजन कांग्रेस भवनपहुँचे थे ,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन में 500 युवाओं के साथ बधाई देने आए , इसी प्रकार उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,राजेश शुक्ला, देवेंद्र मिश्रा,करम गोरख, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, सुभाष ठाकुर,तरु तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,स्वर्णा शुक्ला, सावित्री सोनी,रीता मजूमदार,सुनीता यादव, सीताराम जायसवाल,ज़फ़र अली,त्रिभुवन कश्यप, एसएल रात्रे, अजय यादव, काशी रात्रे, ब्रजेश साहू ,शेख असलम,भरत कश्यप, मोती कुर्रे,उमेश कश्यप, उमेश मौर्य,आदेश पांडेय,राम चन्द्र क्षत्री,राज कुमार बंजारे, राज कुमार यादव, गौरव एरी,राजेश ताम्रकार,दिनेश सूर्यवँशी,चन्द्रहास केशरवानी, दीपक रायचेलवार, घनश्याम कश्यप,संतोष गुप्ता,मनोज शर्मा,मनोज सिंह,राजेन्द्र वर्मा,शंकर कश्यप,अर्जुन सिंह,अनिल घोरे,पुनाराम कश्यप,कमल गुप्ता,हेरि डेनिएल,अनिता राम,मार्गेट बेंजामिन,के टी शमशेर खान,जितेंद्र पांडेय,रणजीत खनूजा,नसीम खान,मोह आयुब ,विष्णु तिवारी,राजेश शर्मा,राजेश जयसवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।
