🙏🙏साधर्मी बंधुओं🙏🙏 🙏🙏सादर जय जिनेंद्र🙏आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 निरंजन सागर जी महाराज सन्मती विहार बिलासपुर में विराजमान है मुनि श्री के सानिध्य में कल 1008श्रीपंचबालयती जैन मंदिर सन्मती विहार में दिनांक 26.02.2024 दिन सोमवार को सुबह 7:00 बजे “महामस्तकाभिषेक” होगा एवं मुनिश्री के मुखारविंद से शांति धारा की जाएगी। “महामस्ताभिषेक” एवं “शांति धारा” बोलियों के माध्यम से की जाएगी मुनि श्री की आहारचर्या कल दिनांक 26.02.2024 दिन सोमवार को सन्मती विहार बिलासपुर में होगी।
आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेवे।
अध्यक्ष जैन सभा बिलासपुर

