न्याय धानी में बिजली की समस्या से लोग परेशान,सभी से गुहार लगाने के बावजूद कहीं सुनवाई नहीं

आए दिन रोज रोज विद्युत (लाइट गोल होने से) चले जाने से
न्यायधानी (बिलासपुर, पश्चिम मंडल विद्युत विभाग), के हर (जन मानस) जनता परेशान हैं पश्चिम मंडल के सभी वार्डों में यहां रोज का तमाशा बना हुआ है न विधायक सुन रहे , न सांसद सुन रहे, न महापौर, न कोई पार्षद, न जनप्रतिनिधि कोई नहीं सुन रहा जनसुनवाई ।
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के सभी अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत व ऑफलाइन भी भेज चुके हैं फोन पर भी अधिकारियों से बात कर चुके हैं। ये सब प्राइवेटाइज्ड होने के कारण है ( बीजेपी प्रशासन तो है पर ठेकेदार सारे कांग्रेसी ठेकेदार है ) जो (बीजेपी प्रशासन को बदनाम करने के लिए यह सब रीति रिवाज हथकंडे अपना ) रहे हैं पर प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है (सिर्फ पैसा आना चाहिए) मेंन मोटीव यही है। आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के लिए कठिन रहेगा अगर ऐसे ही रवैया रहा तो ।