बिलासपुर –मानव अधिकार सहायता संघ, अंतरराष्ट्रीय की छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की नारी शक्ति टीम द्वारा आरती अनंत जी के नेतृत्व में बाल निवास में बच्चों को छाता, कुकर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसमें उपस्थित सदस्य
1) जिला अध्यक्ष _ आरती अनंत
2) जिला चेयरमेन _ वर्षा ठक्कर
3) जिला प्रचार मंत्री _ चुन्नी मौर्य
4) जिला महासचिव अंजलि चावड़ा 5) जिला प्रवक्ता सरिता सोनी
6) जिला जांच मंत्री _ सीमा भिवगड़े
7) डिस्ट्रिक्ट हेड _ रश्मि शर्मा
8) जिला प्रचार मंत्री _ प्रीति ठक्कर
यह कार्यक्रम 9 जुलाई बुधवार को किया गया। संस्था द्वारा मिले उपहारों से बच्चों के चेहरों में मुस्कान दिखाई दी। संस्था की प्रेरणादायक बातों से बच्चों का मनोबल बढ़ा। समय-समय पर संस्था द्वारा ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम किए जाते हैं

