दिनांक 1 जुलाई को लायऺस क्लब बिलासपुर के द्वारा लायऺस क्लब भवन सीएम डी चौक में डॉ और सीए का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लायऺस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ हर्ष पान्डेय ने अपने स्वागत भाषण में डॉ और सीए का देश के विकास और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान पर


प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष श्री शेलेष बाजपेयी जी ने अपने उद्बोधन में डॉ और सीए को समाज के शिल्पीकार कहा। सम्मानित होने वाले सीए में श्री दिनेश अग्रवाल, श्री विनोद मित्तल, श्री जी एल जैन, श्री गोविन्द माधव, श्री अजय पान्डेय, श्री रौनक अग्रवाल, श्री नवीन अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल, और डॉक्टर में डॉ अरूण शुक्ला, डॉ वाय एस दुबे, डॉ प्रदीप शुक्ला, डॉ राजेश दुबे, थे। रिजन चेयरपर्सन लायन दिनेश अग्रवाल और जोन चेयरपर्सन लायन जी एल जैन को पद ग्रहण करने के बाद क्लब आगमन पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव लायन रमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन डॉ राजेश दुबे, लायन Bsnl मुरारका, लायन श्री काऺत सहारे, लायन बी एल अग्रवाल, लायन राकेश सखुजा, लायन शैलेष बाजपेयी जी उपस्थित थे। सम्मान समारोह कार्यक्रम के सऺयोजक लायन श्रीकांत सहारे,लायन सुभाष अग्रवाल और लायन नऺद लाल पुरी जी थे। आभार प्रदर्शन सचिव लायन रमेश अग्रवाल जी ने किया।


