बिलासपुर — छत्तीसगढ़ की मिट्टी को गौरवित करने वाला अभियान ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र 2025 का आगाज हो गया है इसे अभियान कहने के बजाय महा अभियान कहना उचित होगा इस महाअभियान में पूर्व सैनिक, सिपाही, पूर्व सैनिक महासभा विगत 3 वर्षों से इसे आयोजित कर रही है इस अभियान के तहत पूरे राज्य से रक्षा सूत्र एकत्र कर इसे सड़क मार्ग द्वारा भारतीय सेना मुख्यालय दिल्ली पहुंचाया जाता है जहां से यह रक्षा सूत्र देश की सीमा पर तैनात हमारे फौजी भाइयों को समर्पित किया जाता है इसी सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक 13 जुलाई को पूर्व सैनिक कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में सभी पूर्व सैनिक संगठन, शहर के गणमान्य नागरिक ,शहर की एनजीओ व अन्य लोग शामिल हुए इस बैठक में महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ऑपरेशन रक्षा सूत्र 2025 के तहत रक्षा सूत्र एकत्र कर दिल्ली भेजना है इस बार सिपाही ने 21 लाख रक्षा सूत्र एकत्र कर भेजने का संकल्प लिया है इसके लिए शहर में जगह-जगह कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं जहां जाकर रक्षा सूत्र दे सकते हैं
रक्षा सूत्र देने का तरीका
एक लिफाफे के ऊपर अपना नाम या संस्था का नाम, रक्षा सूत्र की संख्या, रक्षा सूत्र एवं देश की थोड़ी सी मिट्टी बंद लिफाफे में कलेक्शन सेंटर में लाकर देना है इस बार 21 लाख रक्षा सूत्र का लक्ष्य आप सभी के सहयोग से सिपाही पूरा करेगा
