बंधवा पारा तलाब में महिलाओं ने मिलकर मनाया सावन उत्सव, हरे रंग का वस्त्र धारण कर सावन के गीत पर खूब थिरकी महिलाएं

बिलासपुर — सावन का पवित्र मास प्रारंभ हो गया है और इसी के साथ प्रारंभ हो गया है महिलाओं द्वारा सावन उत्सव मनाना वैसे तो सावन पूरी तरह शिव को समर्पित होता है जहां पर भक्तों द्वारा शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत और विशेष पूजा की जाती है तो वहीं सावन में प्रकृति भी बेहद खूबसूरत लगती है सावन के इसी पवित्र मास को महिलाएं सावन उत्सव

के रूप में मानती हैं जहां सभी महिलाएं एकत्र होकर हरे रंग का वस्त्र धारण करके एवं सावन के गीत पर खूब थिरकती  है प्राचीन समय में सावन मास में सावन के झूलों का विशेष महत्व होता था परंतु आजकल सावन के झूले कम ही दिखाई देते हैं फिर इन्हीं महिलाओं के बीच में से ही किसी एक महिला को सावन सुंदरी का किताब भी दिया जाता है इसी सावन उत्सव को मनाने बंधवा पारा तलाब में देवरी खुर्द की  महिलाओं ने  भव्य तरीके से मनाया जहां पर महिलाओं ने सबसे पहले ढेर सारे प्रकृति से जुड़े खेल खेले एवं इसके पश्चात

सावन के गीतों पर सब ने मिलकर एक साथ नृत्य भी किया इस पूरे कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी, हरी चूड़ियां, माथे पर सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, आलता से सज कर आई थी कार्यक्रम के अंत में मंजू लता राव को लकी ड्रा के माध्यम से सावन सुंदरी चुना गया इस सावन उत्सव का भव्य आयोजन कुसुमलता श्रीवास द्वारा किया गया जिसकी सभी ने सराहना की  सावन उत्सव के इस पूरे कार्यक्रम में कुसुम लता श्रीवास, आरती तिवारी, मोनालिसा, रत्ना डे, मणिमाला भट्टाचार्य, मुक्ता धान ,अनुराधा धान,मंजू लता राव, सावित्री कश्यप , मनीषा चंदेल, प्रियांशी शर्मा, ममता , खुशबू, श्वेता ओझा, निर्मला निर्मलकर व रूपा सिंह उपस्थित थे जहां सभी ने एक दूसरे को सावन की बधाई भी दी