सावन के अंतिम सोमवार में सतबहिनी  मंदिर ट्रस्ट द्वारा पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक का आयोजन,1100/ सहयोग राशि से प्राप्त करें धन, वैभव, आयु एवं लक्ष्मी की कृपा

बिलासपुर — सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है हर सावन में भक्त जगह-जगह पूरे महीने शिव की पूजा आराधना में लीन रहते हैं तो वही शिव पुराण में सावन महीने में पार्थिव पूजन का महत्व भी बताया गया है शिव पुराण में लिखा है की पार्थिव पूजन सभी दुखों को दूर करके सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है और यदि हर दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक और परलोक में भी अखंड शिव भक्ति मिलती है इसी महत्व के चलते श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की कृपा से मां सत बहिनिया मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिनांक 4 .8.2025 यानी सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर परिसर में पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिन श्रद्धालु भक्तों को पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक में यजमान बनकर पूजन में सम्मिलित होना है  ट्रस्ट द्वारा ₹1100 सहयोग राशि दे  कर इस पूजन में शामिल हो सकते हैं पंडित  श्री मयंक तिवारी (प्रयागराज) द्वारा बताया गया की सावन मास में पार्थिव पूजन करने से धन, वैभव ,आयु और लक्ष्मी की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है तथा सभी कार्य सिद्ध होते हैं