छत्री समाज मातृशक्ति टीम, बिलासपुर द्वारा “सावन सुंदरी उत्सव” का भव्य आयोजन निशा आतकुरवार ने जीता सावन सुंदरी का खिताब


छत्री समाज मातृशक्ति टीम, बिलासपुर के तत्वावधान में “सावन सुंदरी उत्सव” का भव्य और उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। यह आयोजन छत्री समाज की महिलाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।

इस विशेष अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न रोचक और मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सावन सुंदरी प्रतियोगिता, बलून उछाल स्टिक रबर एवं कुर्सी दौड़, कैट वॉक,गीत-संगीत, डांस तथा धार्मिक प्रश्नोत्तरी शामिल थीं। प्रतिभागियों को सुंदर उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के इस भव्य कार्यक्रम में सावन सुंदरी निशा आतकुरवार बनी एवं गेम मे कुर्सी दौड़ में करुणा डीकोंडवार एवं बैलून प्रतियोगिता में खुशी सोमावार ने जीत हासिल की।

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति एक संगीत मय आयोजन रहा, जिसमें शिव भक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। महिला शक्ति ने पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का स्मरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

छत्री समाज मातृशक्ति टीम की अध्यक्ष मनीषा सोमावार एवं उनकी पूरी टीम कोमल सोमावार, सुजाता कायरवार , सुजाता सोमावार, भारती नंदगीरवार निशा आतकुरवार एवं शीतल कायरवार ने बताया कि –

> “हमारा उद्देश्य समाज में नारी शक्ति को एकजुट कर सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। यह उत्सव नारी सम्मान, भक्ति और सौंदर्य का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में समाज की अनेक गणमान्य महिलाएं एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और सभी ने इस आयोजन को अत्यंत मंगलकारी, आनंदमय और प्रेरणादायक बताया।

छत्री समाज मातृशक्ति टीम इस अवसर पर सभी सहभागी महिलाओं, अतिथियों तथा समाज के सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करती है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हरियाली तीज और सावन शिव भक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन, समाज की नारी शक्ति को समर्पित एक सशक्त मंच बनकर उभरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *