क्लासिक प्लस के द्वारा पुस्तक कॉपी का निशुल्क वितरण
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के द्वारा लाइफलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर के बच्चों को पुस्तक तथा कॉपी का निशुल्क वितरण किया गया तथा क्लब के कुछ सदस्यों के द्वारा गरीब बच्चों का फीस तथा ड्रेस का भी खर्च का जिम्मा लिया गया


तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की इस कार्यक्रम स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा मिश्रा, श्रीमती सौम्या मिश्रा, श्रीमती रश्मि सोनी श्रीमती अंजू गुप्ता लायन क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस की अध्यक्ष लायन प्रीति गुप्ता, सचिव लायन माधवी स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष लायन निशा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन कमलेश गुप्ता, लायन कविता गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन पदमा गुप्ता, लायन राधिका स्वर्णकार, लायन लक्ष्मी सराफ, लायन महेश स्वर्णकार, लायन राजेश मिश्रा, लायन विष्णु गुप्ता, लायन विशाल गुप्ता, लायन किशोरी शरण गुप्ता, लायन सत्यनारायण गुप्ता,लायन सुशील सराफ, लायन परमेश्वर तिवारी,लायन अरशद खान,लायन अजय गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

