कांवड़ यात्रा में यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर इकाई द्वारा भव्य स्वागत

कांवड़ यात्रा में यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर इकाई द्वारा भव्य स्वागत।

रायपुर में निकली भव्य कांवड़ यात्रा का यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर इकाई द्वारा गरिमामय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। यह पावन यात्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री राजेश मूणत जी के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते, जयकारों के साथ शामिल हुए।

यात्रा में शिव पार्वती की भव्य झांकियाँ, नंदी महाराज, भूत-प्रेत रूपी बारात, काली माता, दुर्गा माता, सरस्वती माता की झांकी, विदर्भ से आए कटप्पा नृत्य दल, हाथी, घोड़ा और ऊंट जैसे अलौकिक दृश्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।

यात्रा का स्वागत श्रीकृष्ण भगवान की प्रतीक रूप में गमछा, फूलमाला, एवं फूल वर्षा के माध्यम से किया गया। मंच के सामने श्रीकृष्ण भक्ति गीतों पर आधारित मनमोहक झांकी एवं अहीर नृत्य ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

इस पावन अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

श्री परमानन्द यदु, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, महासभा राजिम

श्री नरोत्तम यदु, युवा प्रकोष्ठ महासचिव

श्री संतोष यदु, अध्यक्ष, रायपुर राज

श्री शोभा राम यादव, कोषाध्यक्ष

श्री महेश यादव, अध्यक्ष, रायपुर राज युवा प्रकोष्ठ

श्री बंशी यादव, कोषाध्यक्ष, रायपुर राज युवा प्रकोष्ठ

श्री हरिराम यदु, अध्यक्ष, रायपुर महानगर इकाई

श्री रामजीवन यदु, संरक्षक

श्री इंद्रदेव यदु, सचिव

श्री शशिकांत यदु, प्रदेश मीडिया प्रभारी
श्री बसंत यदु प्रदेश संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ
श्रीमती माया यदु, कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायपुर महानगर
डा. ईतवारी यदु अध्यक्ष तें दुआ पार
श्री मोहित यदु, तेंदुआ पार से
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए

सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल एवं भव्य रूप प्रदान किया।

यात्रा में समाज की एकता, आस्था और सेवा भावना की अद्वितीय झलक देखने को मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *