सिनियर सिटीजन के लिए निशुल्क शुगर और बीपी जॉच केन्द्र का शुभारंभ


दिनांक 1/08/2025 को लायऺस क्लब बिलासपुर के द्वारा सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों) के लिए निशुल्क शुगर और बीपी जॉच केन्द्र का शुभारंभ मेन रोड सरकन्डा जैन मऺदिर के सामने कैलाश महराज क्लिनिक में किया गया। यह निशुल्क जांच केन्द्र वर्ष भर चलेगा। कोई भी वरिष्ठ नागरिक और सिनियर सिटीजन जिसकी उम्र साठ वर्ष है या उससे अधिक है वह प्रति शुक्र वार और शनिवार को प्रातः 10 से 12 बजे इस

केन्द्र में जाकर निशुल्क शुगर और बीपी की जॉच करा सकता है। इस कार्यक्रम के सऺयोजक लायन असित पाल जुनेजा जी थे। लायऺस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष हर्ष पान्डेय ने बताया कि इस केन्द्र को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सेवा है उन्होंने कहा कि शुगर और बीपी आज एक समान्य रोग है और इससे प्रभावित व्यक्ति को प्रति माह नियमित रूप से इसका जॉच करवाना पडता है इसलिए लायऺस क्लब बिलासपुर वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग के लिए इस केन्द्र को प्रारम्भ किया है। इस कार्यक्रम को असित पाल जुनेजा और डॉ राजेश दुबे जी ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन डॉ अरूण शुक्ला, लायन इतफाक सागरी, लायन रमेश अग्रवाल, सतोष यादव, जे के निर्मलकर, पी के सिहं सहित नर्स और नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *