बिलासपुर कोटा— पवित्र श्रावण मास में सावन उत्सव एवं तीज के अवसर पर सावन उत्सव का भव्य आयोजन सोमवार को कोटा विधानसभा के मंडल में स्तरीय कार्यक्रम कोटा रेस्ट


हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें सभी माताएं बहनें भी बहुत उत्साह के साथ सम्मिलित हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ शिव- पार्वती की पूजा अर्चना एवं स्तुति के साथ किया गया। हर हर महादेव के जयकारे एवं भजनों ने संपूर्ण माहौल को शिवमय एवं भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में सावन थीम व ड्रेस कोड के अनुसार सभी महिलाएं शालीनता, गरिमा एवं सौम्यता व परम्परा के अनुसार हरेली तीज में हरे रंग के परिधान में सुसज्जित होकर आए, और , जो सावन की हरियाली और उमंग का प्रतीक है।।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के जनपद अध्यक्ष सूरज भारद्वाज जी गायत्री साहू जिला महामंत्री जी नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज साहू जी एवं सविता नामदेव जी मीना यादव जी संगीता अग्रहरि लीना सिंह जी शकुंतला सोनी पार्षद पार्वती साहू बहुरा यादव रूप में उपस्थित रही और क्षेत्र के सभी माताएं बहनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।।


