परिवर्तन – एक आशा किरण द्वारा मित्रता दिवस पर एक अनोखा आयोजन , महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

परिवर्तन – एक आशा किरण द्वारा मित्रता दिवस पर एक अनोखा आयोजन किया गया, जिसमें आयोजक किरण पाठक और प्रीती ठक्कर ने महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। इन प्रतियोगिताओं में मेंहदी प्रतियोगिता, राखी मेकिंग कंपटीशन, और स्वीट डिश मेकिंग कंपटीशन शामिल थे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री श्रीमती किरण सिंह जी थीं। प्रतियोगिता की जज रीना शाव जी रहीं और विशिष्ट अतिथि श्रीमती चुन्नी मौर्या जी और श्रीमती बिना ठक्कर जी रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत निशा साहू जी के सरस्वती वंदना से की गई।

यह आयोजन महिलाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच देने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता के साथ-साथ मित्रता दिवस भी मनाया गया और एक दूसरे के प्रति प्यार और सद्भावना को दर्शाया गया।

कार्यक्रम तिरंगा थीम पर रखा गया था और स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया।

विजेताओं की सूची:

  • पंक्चुअलिटी: सोनाली श्रीवास्
  • मेंहदी प्रतियोगिता:
  1. प्रथम – प्रियंका बरनवाल
  2. द्वितीय – आराध्या केसरवानी
  3. तृतीय – तनु मिश्रा
  • राखी थाली:
  1. प्रथम – जयंती थवाईत
  2. द्वितीय – नेहा डोडेजा
  3. तृतीय – कोमल मेवलानी
  • स्वीट डिश:
  1. प्रथम – कोमल मेवलानी
  2. द्वितीय – मोनिका माहेश्वरी
  3. तृतीय – सोनाली श्रीवास और काजल नाथानी
  • लकी गेम:
    प्रथम – रजनी मलघानी
    द्वितीय – प्रीति अडवाणी
    तृतीय – रानी बरमन
  • बेस्ट गेट अप: अंजली रावलानी

वसुधा शर्मा, रीता मौर्या, अंजली दुबे, रंजना रजक, योगमाया कुलहरि, रत्ना चटवानी और रिंकी केसरवानी ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *