बिलासपुर — आदर्श काछी कुशवाहा समाज समिति बिलासपुर के महिला मंडल का सावन महोत्सव का कार्यक्रम दिन मंगलवार को सरजू बगीचा स्थित सामुदायिक भवान में संपन्न हुआ जिसमें लगभग 300 से ज्यादा महिलाओं की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों से लेकर छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए जिसमें बॉक्स गेम में ओजश कश्यप, रुमाल पिन गेम में मालती कश्यप, कप बास्केट गेम में ऋतु कश्यप, थाली सजावट गेम में मीना कश्यप, दिया सजावट गेम में आहना कश्यप को प्रथम पुरस्कार दिया गया साथ ही विशेष सावन सुंदरी का इनाम प्रीति कश्यप को मिला। कार्यक्रम में मंजू कश्यप,शारदा कश्यप, संगीता कश्यप, रामप्यारी कश्यप, कांति कश्यप, दीपिका कश्यप आदि उपस्थित थे।
