लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस का शपथ साधना समारोह का आयोजन होटल सेंट्रल पॉइंट में रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि PMJF लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर,शपथ अधिकारी /रीजन चेयरपर्सन लायन सी ए दिनेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि लायन रिपुदमन सिंह पुसरी वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन पवन मलिक जी, पूर्व अध्यक्ष लायन कमलेश गुप्ता,अध्यक्ष, लायन प्रीति गुप्ता सचिव, लायन माधवी स्वर्णकार,कोषाध्यक्ष लायन निशा गुप्ता,सत्र 2025, 26 के PST टीम मंच पर उपस्थित थी!
सभी अतिथियों के द्वारा लायन मेल्विन जॉन्स की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया,
तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया


निर्वतमान अध्यक्ष लायन कमलेश गुप्ता के द्वारा स्वागत भाषण किया गया तथा उनके कार्यकाल में विशेष सहयोग देने वाले लायन साथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया /
शपथ अधिकारी लायन दिनेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई अध्यक्ष लायन प्रीति गुप्ता के शपथ लेने के पहले ही समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य जैसे 3500 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, वृक्षारोपण, तथा लाइफ लाइन स्कूल में बच्चों को पुस्तक कॉपी वितरण ऐसे अनेक कार्य किए गए इसको देखते हुए लायन दिनेश अग्रवाल शपथ अधिकारी ने अध्यक्ष की खूब प्रशंसा की , विशिष्ट अतिथि रिपुदमन पुसरी ने अपने उद्बोधन में क्लासिक प्लस की विशेष प्रशंसा की समाज सेवा के क्षेत्र में क्लासिक प्लस बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है , मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब की अति प्रशंसा की क्लब की सभी कार्य डिसिप्लिन से होते हैं तथा प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान दिया जाता है क्लब में महिलाओं को विशेष दर्जा दिए जाने पर नारी शक्ति का विशेष उल्लेख किया /

लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के सभी सदस्यों के द्वारा अच्छा कार्यकाल होने पर पूर्व अध्यक्ष लायन कमलेश गुप्ता का विशेष सम्मान किया गया लायंस क्लब क्लासिक प्लस के
कार्यक्रम का संचालन लायन राजेश मिश्रा एवं लायन विष्णु गुप्ता के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन लायन माधवी स्वर्णकार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में जोन चेयर पर्सन लायन श्वेता शास्त्री , लायन सुधा साव, लायन सुधा मारदा, लायन संतोष पांडे लायन मनजीत सिंह अरोरा, लायन के के श्रीवास्तव, लायन उत्तम उपाध्याय ,लायन शैलेश बाजपेई, लायन निशेष वर्मा, लायन गुंजन सिंह, लायन मोहन छाबड़ा, लायन विशाल गुप्ता,लायन पदमा गुप्ता, लायन उषा मिश्रा, कविता गुप्ता, कौशल्या तिवारी, लायन लक्ष्मी सर्राफ, लायन शारदा गुप्ता, लायन मीनाक्षी सिंह, लायन राधिका स्वर्णकार,प्रीति गुप्ता, मंजू सोनी, अजय गुप्ता, अरशद खान, विशाल गुप्ता , लायन अशोक स्वर्णकार,परमेश्वर तिवारी, महेश स्वर्णकार, राजेश मिश्रा विष्णु गुप्ता, गोपाल त्रिपाठी, किशोरी शरण गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन सत्यनारायण गुप्ता, लायन रामरतन सोनी, लायन संजीव गुप्ता, लायन हीरा नंद जय सिंह आदि लायन साथी उपस्थित थे!!

