रायपुर। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के ईष्ट देव के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी कर विवादों में घिरे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने आज देवेन्द्र नगर थाने में औपचारिक रूप से सरेंडर कर दिया। सरेंडर के दौरान थाने परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई, वहीं बड़ी संख्या में समर्थक और पुलिस बल मौजूद रहा।
सिंधी समाज के खिलाफ दिए गए कथित भड़काऊ बयान के बाद अमित बघेल के खिलाफ देवेन्द्र नगर और कोतवाली थाने में आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। लगातार फरार रहने पर रायपुर पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित करते हुए 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था।
लंबे समय तक गिरफ्तारी से बचते रहे अमित बघेल अंततः अपने वकील की मौजूदगी में थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मामले की कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है।

