

सेंट पॉल अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल तिफरा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल उत्सव दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें इस वर्ष हुई खेलकूद में सम्मिलित विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया ।इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह पूर्व योगआयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विद रविंद्र पांडे जी पूर्व पार्षद


भागवत श्रीवास जी संजय दवे शामिल हुए । रविंद्र सिंह जी ने बच्चों एवं पालकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी जीवन में अमूल्य महत्व बताया एवं खेल से शारीरिक मजबूती के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता का भी विकास बताया ।इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को खो खो कबड्डी क्रिकेट बैडमिंटन एवं कराते खेल में बच्चों को पुरस्कार दिया

गया। पिछले दो वर्षों से लगातार विद्यालय द्वारा कराते खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसे सीनियर कराते प्रशिक्षक ठाकुर कर्ण सिंह एवं शिवानी बुधौलिया द्वारा लगातार बच्चों को कराते खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष सेलिना जॉर्ज मैडम मैनेजर राकेश दुबे सर विजय पटेल व्यायाम शिक्षक राकेश वर्मा एवं प्राचार्य आशा दुबे जी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



